मिलिए “राम राज्य” वाले चोरों से

 

हमारे देश में राम राज्य की बातें बहुत होती हैं। राम राज्य होता तो सबके साथ बराबर का व्यवहार होता, शेर और बकरी एक घाट का पानी पीते, किसी के साथ कोई अन्याय नही होता. कोई भूखे पेट न सोता और पता नही क्या क्या। पर क्या कभी सोचा हैं कि अगर राम राज्य मे चोर होते तो कैसे होते? नही सोचा तो फिर ये खबर आपके लिए ही हैं।

पिछले शनिवार मंगलूरु में तेज़ बारिश हो रही थी। सभी लोग अपने घरों में दुबके हुए थे पर शेखर अपनी पत्नी के साथ कही बाहर गए हुए थे। बस इसी चीज़ का फायदा उठाकर कुछ चोर दिन दहाड़े शेखर के घर का पिछला दरवाजा तोड़कर अन्दर घुस गए। घर में 13000 नकद और 792 ग्राम वजन के 99 सोने के सिक्के रखे थे जिनको चोर पूरा समेट कर ले गए। अब आप कहेंगे इसमें क्या बड़ी बात हुई, चोरियां तो होती रहती हैं और उससे भी बड़ी बात राम राज्य कहाँ से आ गया इसमें।

तो हुआ ये कि पुलिस 2 दिन से तफ्तीश में जुटी थी पर कुछ अता पता नही लग रहा था तभी एक चमत्कार हुआ और सोमवार को कुछ लोग एक पैकेट शेखर के घर में फेंक गए। उस पैकेट में सारी नकदी और सोने के सिक्के थे। साथ ही साथ एक चिट्ठी भी थी। उस चिट्ठी में लिखा था कि हमने चोरी कर के गल्ती की हैं पर आप लोगों को सोना घर में न रखकर बैंक के लाकर मे रखना चाहिए क्योंकि घर में कीमती सामान रखना सुरक्षित नही हैं।

इस हृदय परिवर्तन की वजह तो शायद कभी पता न चल पाए पर अगर कभी राम राज्य आया तो चोर ऐसे ही होंगे ये जरूर पक्का हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *