हर चमकती चीज़ सोना नही होती पर ज़हर ज़रूर हो सकती हैं

अब आप सोच रहे होंगे कि ये क्या बात हुई। चमक का ज़हर से क्या लेना देना। भई कलियुग हैं यहाँ कुछ भी हो सकता हैं। चमकीली चीज़ को देखकर उसकी तरफ आकर्षित होना तो इंसानी फितरत हैं। अब चाहे वो सब्जी, फल वगैरह ही क्यों न हो। पूरे बाज़ार में घूम घूम कर हम लोग आखिर में उसी दुकान से सामान लेते हैं जहाँ सबसे सुन्दर दिखने वाले फल और सब्जी दिखाई दें।

बस इसी चीज़ का फायदा उठाकर लालची लोग औरों की जान की परवाह किये बिना सिर्फ और सिर्फ अपने फायदे के लिए कुछ भी करते जाते हैं। ऐसा ही एक वाकया सामने आया जब दिल्ली पुलिस ने आजादपुर मंडी पर छापा मारकर 20 से ज्यादा गोदामों से 450 लीटर से ज्यादा तेज़ाब पकड़ा। इस तेज़ाब का इस्तेमाल जानेंगे तो चौंक जायेंगे। वो लोग इस तेज़ाब को पानी में मिलाकर उससे अदरक साफ़ करते थे। जी हां वही अदरक जो लोग खांसी ज़ुकाम और हाजमे को दुरुस्त करने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

खेत से आया अदरक मटमैला होता हैं तो उसकी कीमत बढ़ाने के लिए और जल्दी खराब होने से बचाने के लिए तेज़ाब का इस्तेमाल किया जाता था और ये काम कई सालों से बिना किसी रोक टोक के चल रहा था। धरपकड़ में सैकड़ों टन तेज़ाब से साफ़ किया हुआ अदरक भी पकड़ा गया हैं। अब कोई खाने की चीज़ अगर तेज़ाब से धोयी जाएगी तो उसपर क्या असर होगा ये बताने की ज़रुरत नही हैं। आज कल जो कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों के मरीज़ दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं उसमे बहुत बड़ा हाथ ऐसे लालची लोगों का ही हैं। मसाले से पके फल, दवाइयों से बड़ी की हुई सब्जियां और अब तेज़ाब से चमकाया हुआ अदरक।

इसलिए आगे से जब भी कोई सामान खरीदें तो ज्यादा चमक दमक और साफ़ सुथरे फल सब्जियों के चक्कर में न पड़ें क्योंकि आज की दुनियां में हर चमकती चीज़ किसी खतरे की निशानी हो सकती हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *