तो अब देश मे अंग्रेजी बोलना भी जुर्म हो गया हैं!!

अपने देश मे अंग्रेज़ी की जितनी इज़्ज़त है उतनी तो शायद पूरी दुनियां मे कही भी नही होगी। कितने ही लोगो की भीड़ हो और आपस मे कितनी ही बकैती चल रही हो, कोई बस एक लाइन अंग्रेज़ी में बोल दे, मज़ाल हैं कि भीड़ में एक भी इंसान ऐसा हो जो उस महान आदमी की झलक पाने के लिए गर्दन न घूमा दे जिसके मुंह से वो अमृत वाणी निकल रही हो। पर जहा भी इज़्ज़त है वहां जलन भी हैं और जलन में इंसान कुछ भी कर सकता हैं, चाहे वो किसी की जान लेने की कोशिश ही क्यों न हो। ऐसा ही कुछ हुआ रविवार देर रात को नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में।

मामला क्या हैं?

नोयडा निवासी दक्ष अपने दोस्त के साथ कनॉट प्लेस के एक होटल मे खाना खाने आये थे। देर रात जब वो होटल से बाहर निकले तो अपने दोस्त के साथ अंग्रेजी में बात करते हुए, उसे कार पार्किंग तक छोड़ने जा रहे थे। उसके बाद जब वो वापिस अपनी कार की तरफ आते हैं तो वहाँ पर पहले से खड़े शराब के नशे में धुत्त रूबल सिंह और उसके दोस्त, दक्ष कोअंग्रेज़ी बोलने पर गाली देना शुरू कर देते हैं और जब दक्ष गाली देने का विरोध करते हैं तो सब मिलकर मार पीट करते हैं और कार की चाबी से दक्ष का सिर फोड़ कर भाग जाते हैं।

पुलिस ने मुख्य आरोपी रूबल सिंह और उनके दोस्तों को पकड़ लिया हैं, हालाँकि २ दोस्त अभी भी फरार हैं। रूबल सिंह नोएडा में कॉल सेंटर चलाता है और हो सकता है की अपने किसी अंग्रेज़ी क्लाइंट से गाली खाकर आया हो जिसका गुस्सा दक्ष पर निकला गया। पर अगर गुस्सा निकालना ही है तो  भाई ब्लू व्हेल खेल कर निपट जाओ ना, दुनियां का सिर फोड़ने का क्या मतलब। उम्मीद करते हैं कि पुलिस पकड़ कर इन सब दोस्तों की वो धुलाई करेगी की अंग्रेजी क्या हिंदी भी भूल जायेंगे।

ये भी पढ़िए:

12 लाख रुपए महीने वाली नौकरी जिसने पूरे देश का मुर्गा बनाया

छोटे मोदी जी की बहिन ने घोटाले के पैसो से खरीदे करोड़ो के गहने!!!

गुफा वाले पिता जी की जेल यात्रा

तो क्या फेसबुक बन सकता हैं मानवता के विनाश का कारण??

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *