एडमिन कोना:
हिंदी माध्यम मे पढ़े हरियाणा के एक छोटे से शहर का नागरिक जिसको लिखने का शौक हैं। रोज़ी रोटी सॉफ्टवेयर की नौकरी से चलती हैं पर जब भी कोई घटना घटित होती हैं तो दिमाग मे अजीब सी सुगबुगाहट शुरू हो जाती हैं जो लिखने के बाद ही खत्म हो पाती हैं। अब क्योंकि हिंदी माध्यम के छात्र रहे हैं तो अंग्रेजी इतनी अच्छी नहीं हैं पर फिर भी कभी कभी अंग्रेजी मे लिखने का कीड़ा कुलबुला जाता हैं तो कुछ न कुछ अंग्रेजी मे भी निकल आता हैं जिसको शांत करने के लिए अलग से अंग्रेजी कोना रखा गया हैं। अब जब आप इस सफ़र मे जुड़ ही चुकें हैं तो अब आप मेरी नज़र से दुनियां को देखेंगे जो न ही अति राष्ट्रवाद से भरी होगी और न ही अलगाववाद से , अगर होगा तो बस सत्यवाद। तो आईये शुरू करते हैं ये सफ़र।